शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने दी डॉक्टरेट उपाधि


नई दिल्ली: 


बॉलीवुड के रोमांस किंग खान की उपलब्धियों में एक और नगीना जुड़ गया है. किंग खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (The University of London) ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है.  किंग खान को यह डिग्री फिलांथ्रोपी सब्जेक्ट में मिली है. इसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर जानरकारी साझा करते हुए लिखा कि यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ का धन्यवाद और वहां से ग्रैजुएट होने वाले छात्रों को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. यह उपाधि हमारी टीम को आगे भी  निस्वार्थ काम करने में मददगार होगी. किंग खान ने अपने ट्वीट में मीर संस्थान का जिक्र किया.