लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद साक्षी महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल समेत कुल 152 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।
2014 के मुकाबले इस बार इन 13 सीटों पर थोड़ा कम मतदान हुआ। चौथे चरण के चुनाव में इन 13 सीटों पर 57.58 फीसदी वोट पड़े जबकि 2014 में इन 13 सीटों पर 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। उधर निघासन विधानसभा सीट के उपचुनाव में 62 फीसदी मतदान हुआ है। निघासन में भी 2014 के लोकसभा व 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ।
मतदान के आंकड़ों के अंतिम मिलान के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी या कमी भी हो सकती है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा करते हुए मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोपों व शिकायतों को खारिज किया है।
चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी व हमीरपुर संसदीय सीटों के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए। खीरी व झांसी में सर्वाधिक 63 प्रतिशत वोट पड़े जबकि सबसे कम 50.87 प्रतिशत वोट शाहजहांपुर में डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक इन संसदीय क्षेत्रों में औसतन 57.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न